धमतरी

स्काउट्स एवं गाइड्स की एक दिवसीय कार्यशाला
13-Aug-2022 3:25 PM
स्काउट्स एवं गाइड्स की एक दिवसीय कार्यशाला

कुरूद। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स विकासखंड कुरूद द्वारा 5 जोन के समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के प्रभारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।  कार्यशाला की शुरुआत चरमुडिया एवं चटौद जॉन से हुई जिसमें स्काउट्स के विभिन्न आयामों के बारे में विस्तार से बताया गया।अध्यक्ष कमलेश शर्मा ने बताया कि  सेवा ही समाज का सबसे बड़ा पर्याय है इसलिए बचपन से ही बच्चों के अंदर सेवा के भाव को जागृत किया जाए और स्वतंत्र रूप में उनके भीतर जीवन पर्यंत स्थापित किया जाए ।

इस कड़ी में कब बुलबुल की गतिविधियां महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है।उपाध्यक्ष मनीष साहू, बीआरसीसी राजेश पांडे, जिला सचिव डीके साहू आदि ने भी स्काउट्स के नियमों और उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर टंकेश्वर भार्गव, रविंद्र पटेल, मिथिलेश कंवर ,अन्नू देवांगन ,संजय साहू, नेतराम मारकंडे, सूर्यकांत साहू ,शैलेंद्र जोशी ,उत्तम सिरदार ,ओम प्रकाश , स्मृति गोस्वामी, भावना द्विवेदी योगेश्वरी साहू, भावना वासनिक, उमेश्वरी भोसले, डोमेश्वरी बारले ,रुपेशवर यादव, खेमिन साहू, अरुणा चंद्राकर, ललिता साहू, कविता , भोज गंजीर, हेमलता मरकाम, गिरीश बंस्कार ,भारती साहू, भावना वासनिक आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट