दन्तेवाड़ा
गुरू पूर्णिमा पर भजन कीर्तन
26-Jul-2021 6:57 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बचेली, 26 जुलाई। गुरूपूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को बचेली नगर के उत्तरप्रदेश बिहार सांस्कृतिक भवन में श्यामा श्याम सत्संग समिति द्वारा भजन कीर्तन का आयेाजन किया गया । भजन कीर्तन के माध्यम से गुरू वंदना, गुरू महिमा का गुणगान किया गया। इस शुभअवसर पर महेन्द्र केसरी ने गुरूवंदना का गायन किया। समिति की महिला सदस्यों में लक्ष्मी तिवारी, पुष्पा वर्मा, हंसा सोनी, निर्देाष तिवारी, किरण भदौरिया, रितु सिंह, अंजु सिंह, सुनीता कुशवाह, सरोज सिंह एवं सभी श्रद्वालु महिलाओ द्वारा गुरू पूर्णिमा के भजन का गायन किया गया। हारमोनियम पर भगवान दास वर्मा तथा तबला ढोलक पर गोपाल सिंह से संगत दी। तत्पश्चात आरती पूजन कर गुरू का प्रसाद वितरण किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे