दन्तेवाड़ा
पोंदुम में सडक़ की मांग, महिलाएं पहुंचीं कलेक्टर से मिलने
21-Jul-2021 9:00 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 21 जुलाई। जिले में बुनियादी सुविधाओं के अभाव में ग्रामीणों को जीवन यापन करने में जद्दोजहद करनी पड़ रही है। दंतेवाड़ा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोंदुम की महिलाएं मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं। महिलाओं ने कलेक्टर दीपक सोनी से भेंट की। उन्होंने कलेक्टर को बताया कि उनके गांव के बांडापारा में 20 घर है, जिसमें करीब 50 लोग रहते हैं। इस मोहल्ले में सडक़ नहीं है। इस कारण से उन्हें गांव से बाहर आवागमन में भारी परेशानी होती है। बारिश के दिनों में आवागमन के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। महिलाओं ने कलेक्टर से बांडापारा में शीघ्र सडक़ निर्माण करवाये जाने की मांग की है। इस पर कलेक्टर नें सडक़ निर्माण स्वीकृति दिये जाने की बात कही।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे