दन्तेवाड़ा
वजन त्यौहार 7 से 16 जुलाई तक
01-Jul-2021 11:39 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 1 जुलाई। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 7 से 16 जुलाई तक जिले में वजन त्यौहार का आयोजन किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के पोषण स्तर की जांच के लिए वजन त्यौहार का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 5 वर्ष से छोटे बच्चों का वजन किया जाएगा।
परियोजना अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को वजन त्यौहार की कार्ययोजना के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण में बच्चों को कुपोषण मुक्त बनाने में समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए वजन त्यौहार के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी। वजन त्यौहार के दौरान कोरोना वायरस से सुरक्षा संबंधी निर्देशों को कड़ाई से पालन किया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे