दन्तेवाड़ा

इस बार भी विद्यार्थियों की उपस्थिति नहीं, ऑनलाइन होगी पढ़ाई
28-Jun-2021 9:04 PM
इस बार भी विद्यार्थियों की उपस्थिति नहीं, ऑनलाइन होगी पढ़ाई

   प्राथमिक, माध्यमिक प्रधानाध्यापकों की संकुल स्तरीय बैठक    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 28 जून। नगर पालिका वार्ड 7 पुराना मार्केट स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नवीन सत्र के प्रारंभ में विद्यालय संचालन संबंधी दिशा निर्देशों एवं आवश्यक बिंदुओं को लेकर बचेली संकुल के सभी प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की संकुल स्तरीय बैठक हुई।

बैठक में बताया गया कि कोविड काल में पूर्व वर्षानुसार इस समय भी विद्यार्थियों की विद्यालय में उपस्थिति नहीं होगी। अत: पढ़ई तुंहर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन, ऑफलाइन पढ़ाई, मोहल्ला कक्षा, वाटसएप गु्रप या अन्य माध्यमों से पढ़ाई की कार्ययोजना तैयार करने, समय-सारिणी अनुसार कोविड संक्रमण के सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें पालकों, जनसमुदाय से सहयोग भी लिया जाना अपेक्षित है।

 सभी शालाओं में ट्विनिंग ऑफ स्कूल कार्यक्रम के क्रियान्वयक पर चर्चा हुई। इसमें कक्षा पहली से आठवी स्तर पर कोई भी दो शासकीय व अशासकीय विद्यालयों की जोड़ी बनाई जाएगी, ये विद्यालय आपस में संसाधनों एवं विषय विशेषज्ञों की साझेदारी कर सकेंगे। इसमें खेल मैदान, पुस्तकालय, प्रयोगशाला आदि का उपयोग सभी बच्चे कर सकंेगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री के वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत यूथ एवं इको क्लब के सदस्यों को सहभागिता सुनिश्चित करने, विद्यालयों में किचन गार्डन, प्रिटरिच वातावरण, प्रायोजना, विद्यालय के रंगरोगन संबंधी निर्देश दिये गए। इस दौरान संकुल प्राचार्य डीके सोनी, मीनूडाली दयाल, संकुल समन्वयक फखरे आलम सहित पालक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट