दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी किरंदुल परियोजना द्वारा 18 प्लस टीकाकारण का शुभारंभ
25-Jun-2021 8:42 PM
 एनएमडीसी किरंदुल परियोजना द्वारा  18 प्लस टीकाकारण का शुभारंभ

   कर्मचारियों व परिजनों को लगेगा टीका    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/ किरंदुल,  25 जून। कोविड19 महामारी के प्रचार-प्रसार को रोकने के लिए शासन की अनुमति होने के उपरांत अपोलो अस्पताल हैदराबाद के सहयोग से एनएमडीसी किरंदुल परियोजना में प्रबंधन द्वारा 25 जून से कोविशील्ड वैक्सीन के टीकाकारण की शुरूआत हुई।

इस संक्रमण की रोकथाम के लिए एनएमडीसी द्वारा कारगर कदम उठाते हुए 18 प्लस कर्मचारियों व उनके परिजनों के लिए नि:शुल्क वैक्सीनेशन का शुभारंभ हुआ। किरंदुल में बीआईओपी स्कूल को टीकाकरण केन्द्र बनाया गया। जहां परियेाजना के अधिशासी निदेशक आर. गोविंदराजन, कार्मिक उपमहाप्रबंधक बीके माधव,  परियोजना अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमवी लाल द्वारा शुभारंभ किया गया।

 इस केन्द्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ. प्रशांत, रीना की देखरेख में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक परियोजना के सभी कर्मियों व उनके परिजनों को वैक्सीन लगाई जाएगी।  प्रतिदिन 400 व्यक्तियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। शुभारंभ के दौरान यूनियन से केसी साजी, राजेश संधु, पीएल साहू, आयतु सहित कार्मिक विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। टीकाकारण कार्यक्रम के तहत 18 से उपर आयु वर्ग के व्यक्तियों को पहली खुराक दी जानी है। टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्मिक विभाग एव ंपरियोजना अस्पताल टीम का विशेष योगदान है।


अन्य पोस्ट