दन्तेवाड़ा

आत्मसमर्पित नक्सलियों को जिला प्रशासन की सौ फ़ीसदी मदद
24-Jun-2021 9:23 PM
आत्मसमर्पित नक्सलियों को जिला प्रशासन की सौ फ़ीसदी मदद

दंतेवाड़ा, 24 जून। दंतेवाड़ा में पुलिस प्रशासन की पहल पर आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को मुख्यधारा में जोडऩे का रोडमैप तैयार कर लिया गया है। इसके फलस्वरुप आत्मसमर्पित नक्सलियों को  शासकीय योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हो सकेगा।

जिला प्रशासन द्वारा नक्सलियों से लेकर उनके बच्चों तक के शिक्षा की व्यवस्था हेतु विभागों को अधिकृत किया गया है।विभिन्न विभागों में नोडल अफसरों की नियुक्ति की गई है। जिससे संबंधित जनों के शासकीय दस्तावेजों को समय सीमा में प्रदान किया जा सके। कलेक्टर कार्यालय द्वारा जारी आदेश में जिला पंचायत  सहित एक दर्जन शासकीय कार्यालयों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस और जिला प्रशासन की संजीदा पहल के फलस्वरूप घर वापस आइये अभियान को बेहतर सफलतायें मिलने की संभावना है।


अन्य पोस्ट