दन्तेवाड़ा

पुलिस ने आत्मसमर्पित नक्सलियों को दी पहचान
24-Jun-2021 6:46 PM
पुलिस ने आत्मसमर्पित नक्सलियों को दी पहचान

दंतेवाड़ा, 24 जून। दंतेवाड़ा पुलिस मानवीय पुलिसिंग की मिसाल पेश कर रही है। पुलिस द्वारा कटेकल्याण क्षेत्र में आत्मसमर्पित नक्सलियों के आवश्यक शासकीय दस्तावेज बनवाये जा रहे हैं।  पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि आत्मसमर्पण करनें वाले नक्सलियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। इस कार्य में दस्तावेज की बाधा आ रही थी। इस समस्या के निराकरण हेतु नक्सलियों के आधार कार्ड और राशन कार्ड बनवाए जा रहे हैं। इससे आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासकीय योजनाओं का लाभ आसानी से मिलना सम्भव हो सकेगा।

 

 


अन्य पोस्ट