दन्तेवाड़ा
नक्सलीगढ़ के ग्रामीणों द्वारा ट्रैक्टर की मांग, प्रशासन ने किये स्वीकृत
06-Jun-2021 7:05 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 6 जून। दंतेवाड़ा में अति संवेदनशील नक्सलीगढ़ के रहवासियों में विकास की झलक दृष्टिगोचर हो रही है, जिससे दंतेवाड़ा का परिदृश्य आमूल चूल बदलने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि किरंदुल थाना अंतर्गत गुमिया पाल हिरोली,कुटरेम और कलेपाल के ग्रामीणों द्वारा कृषि के उपकरण की मांग की गई थी। इनमें ट्रैक्टर और अन्य उपकरण शामिल थे। ग्रामीणों की मांग थी कि इन उपकरणों की सहायता से उन्हें खेती में आसानी होगी। जिससे उनकी आय बढ़ेगी।जिला प्रशासन ने ग्रामीणों की मांगों गंभीरता से लिया। ग्रामीणों की मांग पर पांच ट्रैक्टर स्वीकृत किये गये। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने कहा कि जिले के ग्रामीणों का पुलिस और प्रशासन पर भरोसा बढ़ा है इसके चलते विकास कार्यों में गति आएगी। जिससे ग्रामीणों का जीवन स्तर सुधरेगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे