दन्तेवाड़ा

टैटू सेे पकड़ाया चोर, 2 लाख के चोरी किए मोबाइल बरामद
05-Jun-2021 8:36 PM
 टैटू सेे पकड़ाया चोर, 2 लाख के चोरी किए मोबाइल बरामद

किरंदुल/बचेली,  5 जून। किरंदुल पुलिस ने टैटू के सहारे चोर को पकड़ा। चोर ने अपनी शर्ट से चहेरे को छुपा लिया था, पर बदन में बने टैटू से पहचान की गई। दो लाख के चोरी के मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किए।
  किरंदुल में बीती रात शहर के मध्य स्थित बस स्टैंड कांप्लेक्स में एक मोबाइल दुकान का ताला तोडक़र चोर ने 2 लाख का मोबाइल चोरी कर लिया था।   
 अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवांश राठौर एवं थाना प्रभारी डीके बरूवा ने बताया कि शनिवार की सुबह मोबाईल दुकान के संचालक उमेश साहू ने थाने में सूचना दी थी। दुकान से लाखों रूपये का सामान की चेारी हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाला, जिसमें चोर अपनी शर्ट निकाल कर मुंह ढंककर चोरी कर रहा है, जिससे उस चोर की पहचान नहीं हो पा रही थी। बाद में उसके शरीर में बने टैटू से उसकी पहचान हो पाई और उसके घर तक जाने में रास्ता दिखा गया। खोजी कुत्ते लेकर पहुंचे निर्मल सिंह व पुलिस बल आरोपी किरंदुल सिंगारपुर कैंप निवासी मंगल सिंह राजपूत के घर पहुंची और पुलिस ने पूछताछ की तो चोरी की गई मोबाईल व अन्य समाग्री उसके घर से जब्त हुई। 

 


अन्य पोस्ट