दन्तेवाड़ा

किरंदुल, 3 जून। एनएमडीसी लिमिटेड किरंदुल परियोजना राष्ट्र के अर्थव्यवस्था में योगदान सुनिश्चित करने के साथ साथ परिक्षेत्रीय विकास के लिए भी सदैव ही तत्पर रहती है। वर्तमान कोरोना काल में आजीविका चला पाने में असमर्थ ग्रामीणों के लिए नैगमिक सामाजिक दायित्व के तहत अधिशासी निदेशक आर गोविंदराजन के अनुदेश एवं उपमहाप्रबंधक (कार्मिक) बी के माधव के दिशा निर्देशन में जिला प्रशासन की सहमति से जरूरतमंद ग्रामीणों को राशन किट उपलब्ध कराया जा रहा है। समलवार एवं भूसारास के ग्रामीणों को राशन वितरित करने के पश्चात रविवार को ग्राम गोंगपाल एवं पालनार के 227 जरूरतमंद परिवारों को जॉली ओयाम सरपंच गोंगपाल, सुकालु मुडामी सरपंच पालनार, एमएमडब्ल्यूयू के प्रतिनिधि सदस्य पी एल साहू, दिलीप सिंह, आयतु कश्यप, एसकेएमएस के प्रतिनिधि जग्गू भास्कर, भीमा राम की उपस्थिति में गाँव में जाकर राशन किट वितरित किया गया। प्रत्येक किट अति आवश्यक राशन सामग्रियों से युक्त है। इस दौरान जी. वेलवसंथन सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक), एम सिद्दी बाबू प्रबंधक (कार्मिक), सीएसआर विभाग से बी आर मरकाम, राजेन्द्र यादव, मुकेश कुमार उपस्थित थे।