दन्तेवाड़ा

नेशनल स्कूल गेम में दंतेवाड़ा को 39 पदक, कलेक्टर ने प्रतिभागियों को सराहा
03-Jun-2021 7:07 PM
नेशनल स्कूल गेम में दंतेवाड़ा को 39 पदक, कलेक्टर ने प्रतिभागियों को सराहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 3 जून। दन्तेवाड़ा जिला के एकलव्य खेल परिसर जावंगा के बच्चों ने 65 वें स्कूल नेशनल गेम अंडर 17 में जिले से भाग लिया था। विद्यालय के बच्चों ने कबड्डी, तीरंदाजी, बेसबाल, साफ्ट बॉल, प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय के साथ-साथ वे अपने जिले एवं राज्य का भी नाम रोशन कर रहे हैं। कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी प्रतिभागियों से मुलाकात कर उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को सराहा। इसके साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

उन्होंने कहा कि बच्चों को हर प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए। जिससे भविष्य में भी सफलता पा सकें। 65 वें नेशनल स्कूल गेम अंडर 17 में भागीदारी कर जिले ने 39 पदक जीते। जिसमें 15 स्वर्ण पदक, 03 रजक पदक एवं 21 कांस्य पदक शामिल है। इस दौरान राज्य औषधि पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष छबीन्द्र कर्मा, जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन, एसडीएम अबिनाश मिश्रा मौजूद थे।


अन्य पोस्ट