दन्तेवाड़ा

घर में लगी आग, सामान खाक
29-May-2021 9:09 PM
घर में लगी आग, सामान खाक

   दरवाजे की कुंडी बाहर से थी बंद, पड़ोसी ने खोला    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 29 मई। नगर पालिका वार्ड 5 के रेती पारा के एक घर में रात में आग लगी, जिसमें घर का सामान के साथ-साथ एक मोटरसाइकिल जल गई। आग लगने का कारण अज्ञात है। लेकिन किसी अज्ञात बाहरी के द्वारा आग लगाए जाने का अंदेशा जताया जा रहा है। पुलिस जांच कर रही है।

 जानकारी के मुताबिक घटना गुरूवार-शुक्रवार की दरमियान रात 2 से 2.30 बजे की बताई जा रही है। घर में चाट दुकान वाला लक्ष्मण केशरवानी अपने परिवार के साथ रहता है। 28 मई की रात को घर में आग लगने की भनक लगने पर उन्होंने घर का दरवाजा खोलना चाहा तो बाहर से बंद होने के कारण खुल नहीं पाया।

लक्ष्मण केशरवानी ने बताया कि हम लोग अपने कमरे में सो रहे थे, बाजू कमरा से धुंआ एवं आग की भनक लगने पर दरवाजा खोलकर बाहर निकलने की कोशिश किये तो दरवाजा नहीं खुला। जोर से चिल्लाने पर पड़ोस में रहने वाला रोशन आया और कुंडी खोला। लक्ष्मण केशरवानी चाट दुकान लगाते हंै एवं किराये के मकान में रहते है। यह मकान श्याम कुमार साहू का है। इस मकान में दो कमरे है, एक में परिवार रहता है वही दूसरे कमरे में चाट बनाने का सामान एवं खड्डा व पुराना कागज रखा हुआ था, जो पूरा जल गया। साथ ही वहां रखी उनकी सीडी डिलक्स बाईक क्रं. सीजी 04 सीपी 0686 भी जल गई। थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।

 घटना की जानकारी लगते ही वार्ड पार्षद उस्मान खान व सीआईएसएफ की फायर बिग्रेड की टीम, उपनिरीक्षक केशव ठाकुर व उनके जवान ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। पालिका अध्यक्ष पूजा साव एवं उपाध्यक्ष उस्मान खान ने प्रशासन से पीडि़त परिवार को हर संभव मदद दिलाने की बात कही है।

 बचेली थाना प्रभारी अमित पाटले ने कहा कि रात करीब 2 बजे के बाद सूचना मिलते ही मौके पर सीआईएसएफ फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। आग किस प्रकार लगी, वह अज्ञात है। पतासाजी की जा रही है।


अन्य पोस्ट