दन्तेवाड़ा
मनरेगा में 3 करोड़ से अधिक के कार्य स्वीकृत
23-May-2021 6:34 PM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 23 मई। कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत् प्रतिदिन हजारों मजदूरों को काम मिल रहा है। मनरेगा के कार्य में मजदूर सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड उपयुक्त व्यवहार के साथ काम कर रहे हैं। मनरेगा के तहत् सडक़ निर्माण एवं समतलीकरण, तालाब गहरीकरण आदि कार्य चल रहे हैं। जिले में 337.968 लाख के 73 नए कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गयी है। विकासखंड दंतेवाड़ा में 76.249 लाख के 24 कार्यों, गीदम विकासखंड में 243.816 लाख के 48 कार्यों, कुआकोंडा विकासखंड में 17.903 लाख के 01 कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है। जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायतों की आवश्यकता के अनुरूप कार्यों की तत्काल स्वीकृति दी जा रही है। शासन की मंशा है कि लॉकडाउन के दौरान भी ग्रामीणों को रोजगार का संकट पैदा न हो।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे