दन्तेवाड़ा

मुठभेड़ में नक्सली ढेर, घातक हथियार बरामद
22-May-2021 9:13 PM
मुठभेड़ में नक्सली ढेर, घातक हथियार बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 22 मई। दंतेवाड़ा में नक्सली उन्मूलन अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता शनिवार को मिली। जिला आरक्षी बल और नक्सलियों के मध्य मुठभेड़ में एक हार्डकोर नक्सली ढेर हो गया। मुठभेड़ में नक्सली कैंप ध्वस्त कर दिया। घटनास्थल की तलाशी के दौरान पुलिस नें नक्सली सामानों का जखीरा बरामद किया।

 पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक  पल्लव ने मीडिया को बताया कि जगरगुंडा एरिया कमिटी के सदस्यों शंकर और लिंगा द्वारा बीजापुर के सिलगेर में विरोध प्रदर्शन के लिए ग्रामीणों को जबरदस्ती भेजा जा रहा था। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना जिला आरक्षी बल को दी गई। इसके आधार पर कमारगुड़ा पुलिस कैंप से डीआरजी का दल रवाना हुआ। किरंदुल थाना अंतर्गत  बेंगपल्ली के समीप पुलिस और नक्सलियों में करीब 11.30 बजे मुठभेड़ हुई। दोनों पक्षों में 1 घंटे तक गोलीबारी हुई। पुलिस का पलड़ा भारी होते देख नक्सली भाग निकले। घटनास्थल की तलाश लिये जाने पर पुलिस को एक नक्सली का शव मिला। उक्त नक्सली पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी का सदस्य है। इसकी शिनाख्त होनी बाकी है।

उल्लेखनीय है कि पुलिस ने समूचे ऑपरेशन को ग्रामीणों की सूचना के आधार पर संचालित किया। एसपी ने बताया कि सशस्त्र नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों पर फोर्स के विरोध करने हेतु दबाव डाला जा रहा है। पुलिस द्वारा दबाव को हटाने ऑपरेशन चलाए जाएंगे।

 ज्ञात हो कि अति संवेदनशील गुमियापाल से बेंगपल्ली की दूरी करीब 15 किलोमीटर है। मुठभेड़ स्थल दंतेवाड़ा और बीजापुर के सरहदी इलाके में स्थित है। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की तलाशी के दौरान पुलिस ने दो स्वदेशी निर्मित बंदूक, इंसास राइफल के मैगजीन, 2 हैंड ग्रेनेड, 5 किलोग्राम वजन की आईईडी, जिलेटिन रॉड , नक्सली लीडरों के पि_ू और सिलगेर कांड से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किया है।


अन्य पोस्ट