दन्तेवाड़ा

आतंकवाद विरोधी दिवस पर अफसर-कर्मियों ने ली शपथ
22-May-2021 7:12 PM
आतंकवाद विरोधी दिवस पर अफसर-कर्मियों ने ली शपथ

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 22 मई।
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि शुक्रवार को संयुक्त जिला कार्यालय में मनाई गई। इसे आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इस अवसर पर कलेक्टोरेट, जिला पंचायत, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हुए सभी प्रकार के आतंकवाद ओर हिंसा का डटकर विरोध करने और मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने एवं मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुँचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लडऩे की शपथ ली। इस मौके पर कलेक्टर दीपक सोनी ने कलेक्टोरेट में सभी अधिकारी-कर्मचारियों को शपथ दिलायी। वहीं सीईओ जिला पंचायत अश्वनी देवांगन ने जिला पंचायत के कर्मचारियों एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष द्वारा अपने कर्मचरियों को शपथ दिलाई गई।
 


अन्य पोस्ट