दन्तेवाड़ा

पंचमुखी हनुमान प्रतिमा का अनावरण, कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना
28-Apr-2021 6:15 PM
पंचमुखी हनुमान प्रतिमा का अनावरण, कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 28अप्रैल। 
कोरोना संकट का असर सभी त्यौहार में देखने को मिल रहा है। हनुमान  जयंती पर मंदिरों में किसी प्रकार का विशेष आयेाजन नही किया गया। अंधेरी चैक वार्ड क्रं. 2 के हाउंिसग बोर्ड कॉलोनी चौक स्थित मंदिर में पंचमुखी बजरंगी बली के प्रतिमा स्थापित की गई। 

लोगों ने बताया कि कई वर्ष पहले पप्पू चाचा नामक व्यक्ति ने पीपल, बरगद का पेड़ लगाकर वहॉ हनुमान भगवान की मूर्ति रखकर पूजा करते आ रहे थे। कॉलोनिवासियों ने इस स्थान पर मंदिर निर्माण की सोची और तत्कालीन वार्ड पार्षद सलीम उस्मानी से सहयोग मांगा। जिस पर वार्ड वार्षद सलीम एंव कॉलोनी वासियों के सहयोग के बाद मंदिर का निर्माण पूर्ण हुआ। जिसके बाद इस बार हनुमान जयंती के अवसर पर मंगलवार को पंचमुखी प्रतिमा का अनावरण किया। पं. विश्वेश्रवर पांडे द्वारा विधि-विधान पूर्वक पूजा किया तथा  प्राण प्रतिष्ठा के दौरान कोविड गाइडलाईन का पालन करते हुए डीएस यादव एवं उनकी पत्नी शारदा यादव पूजा में शामिल हुए।

बिन भक्तों के टेकरी में मनी हनुमान जयंती-
इस बार हनुमान टेकरी में बिन भक्तों की जयंती मनाई गई। नासे रोग हरे सब पीड़ा जपत निरंतर हनुमन वीरा। इसी कामना के साथ कोरोना वायरस के भयावह हालातो के बीच भगवान बजरंगबली का प्राकटयोत्सव मनाया गया। इस बीच मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित रहा। इसके अलावा मुख्य मार्ग, पुराना मार्केट स्थित मंदिर में हनुमान जयंती मनाई गई।
एनएमडीसी बचेली परियोजना के आकाशनगर जाने वाली मोड़ नंबर 3 व 4के बीच स्थित हनुमान टेकरी स्थित है। जहां हर वर्ष भव्य आयोजन किया जाता था लेकिन इस बार कोरोना के कारण सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए और सादगी से हनुमान जयंती मनाई गई। 
 


अन्य पोस्ट