दन्तेवाड़ा

पत्रकारों के लिए विशेष ऑनलाइन सेमीनार, दंतेवाड़ा के पत्रकार भी शामिल
26-Apr-2021 10:07 PM
पत्रकारों के लिए विशेष ऑनलाइन सेमीनार, दंतेवाड़ा के पत्रकार भी शामिल

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
दंतेवाड़ा/किरंदुल, 26 अप्रैल ।
प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ राज्य सरकार, यूनिसेफ एवं डब्लू.एच.ओ के संयुक्त तत्वावधान में विशेषज्ञों द्वारा पत्रकारों के लिए आयोजित विशेष ऑनलाइन सेमीनार में दंतेवाड़ा जिले से पत्रकार रवि दुर्गा ने भाग लिया।

वर्तमान दौर कोरोना काल का समय चल रहा है एवं इस दौर से देश की जनता गुजर रही है एवं  कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुये कोविड-19 महामारी के प्रामाणिक, वैज्ञानिक एवं तथ्यात्मक जानकारी, उपाय एवं बचाव के बारे में  प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ राज्य सरकार, यूनिसेफ, डब्लू.एच.ओ के संयुक्त तत्वावधान में विशेषज्ञों द्वारा पत्रकारों के लिए एक विशेष ऑनलाइन सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें दंतेवाड़ा जिले की बैलाडीला किरंदुल से पत्रकार रवि दुर्गा ने इस आयोजित मीडिया सेमिनार का हिस्सा बना और इस वर्चुअल ऑनलाईन सेमिनार में विशेषज्ञों द्वारा कोविड-19 के अफवाहों पर ध्यान न देने और कोरोना वायरस से किस प्रकार से स्वयं के साथ साथ दूसरों को भी सुरक्षित रखा जा सकता है, इन सारी विषयों के बारे में जानकारी दी गई।


अन्य पोस्ट