दन्तेवाड़ा

रेल दोहरीकरण में लगे पोकलेन व बाईक जले मिले
08-Apr-2021 8:48 PM
रेल दोहरीकरण में लगे पोकलेन व बाईक जले मिले

नक्सल वारदात की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 8 अप्रैल। आज दंतेवाड़ा जिला के बचेली नगर से करीब 5 किमी दूर नेरली क्षेत्र में रेल दोहरीकरण कार्य में लगे पोकलेन वाहन व बाईक जले मिले। उक्त वारदात नक्सलियों द्वारा करने की आशंका जताई जा रही है। घटना क्षेत्र बचेली थाना के अंतर्गत आता है।

 जानकारी के मुताबिक घटना 8 अप्रैल गुरूवार की दोपहर की है।  किरंदुल से दंतेवाड़ा तक रेल दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिसमें नेरली रेल्वे ब्रिज के पास इस कार्य में लगे पोकलेन सहित एक बाईक को आग लगा दिया गया है।

बचेली थाना प्रभारी अमित पाटले ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां एक पोकलेन व बाईक जला हुआ मिला। लेकिन यहां किसी भी प्रकार की पोस्टर नहीं मिला है। इस कार्य का इंचार्ज जिला से बाहर है, इसलिए अभी तक ठेकेदार या रेलवे द्वारा घटना की रिपोर्ट नहीं किया गया है।


अन्य पोस्ट