दन्तेवाड़ा

नपा कार्यालय में शौचालय के लिए भूमिपूजन
02-Apr-2021 8:50 PM
नपा कार्यालय में शौचालय  के लिए भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 2 अप्रैल। नगर पालिका परिषद बड़े बचेली के कार्यलय में शौचालय निर्माण के लिये शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष  पूजा साव द्वारा भूमिपूजन किया गया। पालिका कार्यालय में एनएमडीसी सीएसआर मद से करीब 5 लाख 22 हजार रुपये में बनेगा।

इस कार्यालय में पुरूष शौचालय है। जो जर्जर स्थिति में है। महिला शौचालय नहीं है जिससे महिलाओं को परेशानी हो रही थी। इस शौचालय की मांग लंबे समय से की जा रही थी। जनवरी में दन्तेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी दौरा के दौरान महिलाओं ने महिला शौचालय की मांग रखी थी। कलेक्टर ने मांग को गंभीरता से लेते हुए निर्माण करने की स्वीकृति दी।

भूमिपूजन के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी आईएल पटेल, उपाध्यक्ष उस्मान खान, उपअभियंता संतोष कुमार नेगी, पूर्व पार्षद संजीव साव, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष दुबे, पार्षद सीताराम आचार्य, पार्षद धनसिंह नाग, बीना साहू, फिरोज नवाब, एल्डरमैन कमला सोनवानी, कांगे्रस जिला सचिव एंव ठेकेदार नरेंद्र सोनी, उमेश सिंह सहित पालिका के कर्मी व अन्य उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट