दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 25 मार्च। एनएमडीसी बचेली एवं किंरदुल परियोजना में निकली विभिन्न पदों में भर्ती के लिए आवेदकों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। फॉर्म को जमा करने पोस्ट ऑफिस में आवेदकों की लंबी लाईन देखी जा सकती है। दोनों परियोजना में कर्मचारी वर्ग में आरएस 1, 2, व 4 के पदो के लिए वैकेंसी निकली है, जिसमें स्थानीय बेरोजगारो जल्द से जल्द अप्लाई कर तैयारी में लग गये हंै।
दरअसल एनएमडीसी के बेवसाईट में ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद फॉर्म के हॉर्ड कॉपी को सभी दस्तावेज के साथ पोस्ट ऑफिस के माध्यम से हैदराबाद भेजना है, जिसके लिए आवेदकों की लंबी लाईन पोस्ट ऑफिस में रहती है।
एनएमडीसी भर्ती की परीक्षा के लिए अपने-अपने स्तर पर कुछ लोगों के द्वारा कोचिंग भी दिया जा रहा है, तो कई अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से भी तैयारी कर रहे हंै।
इस भर्ती की सूचना निकलते ही एनएमडीसी में स्थानीय को प्राथमिकता देने की मंाग भी जोर पकडऩे लगा है। गत दिनों आदिवासी समाज के प्रदेशाध्यक्ष एवं संासद सोहन पोटाई, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने बैलाडीला दौरे के दौरान एनएमडीसी भर्ती में स्थानीयों को प्राथमिकता देने की बात कही थी। साथ ही एनएमडब्ल्यूयू किरंदुल ने भी सीएमडी के नाम ज्ञापन सौंपकर स्थानीयों को प्राथमिकता देने के साथ-साथ लिखित परीक्षा के लिए प्रशिक्षण देने की मांग की है।
पिछले बार की भर्ती में जिला प्रशासन के सहयोग से स्थानीय स्तर के प्रश्नों को परीक्षा में पूछा गया था, जिसके लिए प्रशासन के द्वारा तैयारी भी कराई गई थी, लेकिन इस बार क्या होगा, इसे लेकर अभ्यर्थी असमंजस की स्थिति में है।अभ्यर्थी अपने-अपने स्तर पर तैयारी कर रहे है। स्थानीय अभ्यर्थी प्रशासन से मांग कर रहे है कि पूर्व की भांति ही परीक्षा की तैयारी कराई जाये। गौरतलब है कि ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 मार्च एवं हार्ड कॉपी को भेजने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल है।