दन्तेवाड़ा

टीबी दिवस पर विभिन्न आयोजन
24-Mar-2021 9:30 PM
टीबी दिवस पर विभिन्न आयोजन

दन्तेवाड़ा, 24 मार्च। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंर्तगत बुधवार को विश्व क्षय दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीरेंद्र ठाकुर के निर्देश पर आज जिले के विभिन्न स्थानों में कार्यकम का आयोजन किया गया।  टीबी हारेगा देश जीतेगा के नारे को लेकर आज सिटी कोतवाली बस स्टैंड एवं टेक्सी स्टैंड में मास्क का वितरण किया गया। कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार वाहन को सिविल सर्जन डॉ. संजय बघेल के द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। 

जिला क्षय अधिकारी डॉ. देश दीपक ने बताया कि आज जिले के सभी विकासखंड में टीबी के प्रति लोगों मे बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकर, डॉ. सीमा तिग्गा, पी रवि कुमार, मेघ कुमार शेरपा, सूरज सिंह, जिला मीडिया अधिकारी अंकित सिंह उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट