दन्तेवाड़ा

झपकी, डंपर पलटी, चालक सुरक्षित
22-Mar-2021 9:17 PM
   झपकी, डंपर पलटी, चालक सुरक्षित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 22 मार्च। चालक को  झपकी आने से एनएमडीसी बीआईओएम बचेली के डिपॉजिट नंबर 5 में एक डम्पर वाहन पलट गई। जानकारी के मुताबिक घटना रविवार की सुबह की है।

डम्पर नंबर 14, लोड लेकर शॉवेल नंबर एक से क्रंसिंग प्लांट के क्रसर में अनलोड करने आ रहा था। बताया जा रहा है कि झपकी लगने के वजह से डम्पर का टायर बंड में चढ़ जाने की वजह से पलट गई। डम्पर चालक बाल-बाल बच गया।

रास्ते के दोनों तरफ एक से डेढ़ मीटर की ऊंचाई पर बंड बनाया जाता है ताकि डम्पर वाहन अपने एक मार्ग पर चले, दूसरे मार्ग पर न जाये। तत्काल सभी अधिकारी-कर्मचारी घटना स्थल पहुंचे। चालक को अपोलो अस्पताल ले जाया गया। डंपर चालक को चोटे तो नहीं लगी है, लेकिन चेकअप के लिए रायपुर भेजा गया। एनएमडीसी प्रबंधन जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट