दन्तेवाड़ा
बचेली, 10 मार्च। महाशिवरात्रि की तैयारी पूरी हो चुकी है। रेल्वे कॉलोनी स्थित लिंगेश्वर शिव मंदिर की सुंदरता को निहारने शिवरात्रि पर भक्त बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। यह मंदिर अपनी वास्तु संरचना के लिए प्रसिद्ध है। इस मंदिर की ऊंचाई समुद्र सतह से लगभग 450 मीटर है। मंदिर समिति के अनुसार एशिया में शिवलिंग की आकृति वाला यह दूसरा मंदिर है। ऐसा ही मंदिर तमिलनाडु के लिंग कोटेश्वर में स्थित है।
बैलाडीला के पर्वत श्रृंखला में स्थित लिंगेश्वर धाम की आधारशिला वर्ष 1972 में तत्कालीन रेल्वे कर्मचारी श्री राव द्वारा रखी थी। मंदिर की वास्तुकला पर दक्षिण भारतीय शैली स्पष्ट दिखाई देती है। मंगलवार को सुबह गणपति पूजा, अभिषेक किया गया। बुधवार को श्री मनोनमि अंबिका देवी अभिषेक, कुमकुरचना हुई। इसके अलावा पुराना मार्केट बचेली, गॉधी नगर नंदी पहाड़ , रामाबुटी, किरन्दुल के कैलाश नगर इन सभी स्थल पर महाशिवरात्रि मनाई जाएगी ।