दन्तेवाड़ा

नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को पहली बार मिला राशनकार्ड
10-Mar-2021 8:48 PM
 नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को  पहली बार मिला राशनकार्ड

   एसडीएम ने ग्रामीणों संग जमीन पर बैठकर खाया खाना   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 10 मार्च। नक्सल प्रभावित क्षेत्र गुमियापाल पंचायत के आश्रित ग्राम बैंगपाल और बड्डेपल्ली गांव के 115  हितग्राहियों को राशनकार्ड आज मिल ही गया। किरंदुल बंगाली  कैम्प स्थित मंगल भवन में ग्रामीणों को एसडीएम प्रकाश भारद्वाज ने  वितरण किया । कलेक्टर दीपक सोनी की पहल से  राशनकार्ड  तो मिल गया अब आधार कार्ड और बैंक एकाउंट खोलने की तैयारी चल रही है ।

नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण आज दिनांक तक इन ग्रामीणों के पास कोई भी परिचय पत्र नहीं था। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आज इन ग्रामीणों को राशनकार्ड और परिचय पत्र वितरण किया गया है। 

मालूम हो कि गुमियापाल पंचायत के आश्रित ग्राम बेंगपाल, बड़े पल्ली, लोहा गांव पहुंचविहीन होने की वजह से ग्रामीणों के पास अब तक राशनकार्ड नहीं थे, जिसकी वजह से शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। किसी भी ग्रामीण के पास आधारकार्ड भी नहीं थे।

 इन गांव में अब प्रशासन ने दस्तक देते हुए राशनकार्ड मुहैया करवाया, साथ ही आधारकार्ड और बैंक एकाउंट के लिए भी फॉर्म भरवा गया। इन गांव के विकास के लिये अब प्रशासन ने कमर कस ली है।एसडीएम प्रकाश भारद्वाज ने बताया कि जल्द ही इन गांव तक पहुंचने के मार्ग भी बनाया जाएगा ज्ञात हो कि अब तक ग्रामीण करीब 10 किलोमीटर जंगल पहाड़ी पैदल ही सफर कर जरूरत के समान लेने किरंदुल पहुंचते थे।

पहुंच विहीन गांव के ग्रामीणों को एसडीएम ने राशनकार्ड दिया और सामंजस्य स्थापित करने के लिए एसडीएम ने ग्रामीणों संग जमीन पर बैठकर साथ खाना भी खाया।

बेंगपाल के पूर्व उप सरपंच भीमा ने बताया कि अपनी पहचान के लिए कोई कागज अब तक हमारे पास नही थे आज राशनकार्ड मिला है आधारकार्ड भी बन रहा है इससे हमें बहोत खुशी है ।

गुमियापाल के जनपद सदस्य राजू भास्कर के मुताबिक सैकड़ों ग्रामीणों को अब तक शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। उनकी पहचान के लिए भी उनके पास कोई पहचान पत्र न होने के कारण बहुत मुश्किलें का सामना करना पड़ रहा था पर अब राशनकार्ड मिल गया है इसके लिए प्रशासन की पहल रंग लाई। आज ग्रामीण खुश हैं।

 

इस शिविर में जनपद पंचायत कुआकोंडा के सी.ई.ओ अमजद जाफरी ,फ़ूड स्पेक्टर  अमित तिवारी, कुआकोंडा किरंदुल क्षेत्र   फ़ूड स्पेक्टर योगेश मिश्रा एंव जनप्रतिनिधियो में से  ग्राम पंचायत गुमियापाल की सरपंच रीवा मिडियामि  जनपद सदस्य राजू भास्कर ,नंदा कुंजाम,मंगल कुंजाम, पंचायत सचिव दयालु नायक ,अनिल डहरिया आदि शामिल रहे।


अन्य पोस्ट