दन्तेवाड़ा
लाइसेंस बनवाने 308 आवेदन
16-Feb-2021 9:27 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 16 फरवरी। दंतेवाड़ा में यातायात जागरूकता सप्ताह के दौरान पुलिस और यातायात विभाग द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस व यातायात के अमले द्वारा चितालंका स्थित बाईपास रोड के समीप शिविर आयोजित किया गया।
इस शिविर के दौरान लाइसेंस बनवाने आवेदकों में होड़ लगी रही। लाइसेंस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए आवेदक कतार बद्ध होकर खड़े रहे। इस दौरान 308 आवेदकों ने लर्निंग लाइसेंस बनवाने आवेदन प्रस्तुत किया। उक्त आवेदनों में से 184 आवेदनों को तत्काल ही ऑनलाइन अपडेट किया गया। सभी आवेदकों को मंगलवार को ड्राइविंग टेस्ट हेतु बुलाया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि यातायात जागरूकता सप्ताह से जागरूकता में बढ़ोतरी होगी इसके चलते सडक़ हादसों में कमी आएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे