दन्तेवाड़ा

रोशनी से सराबोर दंतेश्वरी तालाब
30-Jan-2021 9:18 PM
 रोशनी से सराबोर दंतेश्वरी तालाब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 30 जनवरी। जिला मुख्यालय स्थित दंतेश्वरी तालाब का जिला प्रशासन द्वारा मनमोहक सौंदर्यीकरण कराया गया है। समूचे तालाब परिसर को आकर्षक रोशनी से सराबोर किया गया है।

तालाब परिसर में स्थित चहल कदमी के क्षेत्र को भी रोशनी से सुसज्जित किया गया है। वाकिंग जोन आने वाले पेड़ पौधों को भी रोशन किया गया है। जिले के बारसूर स्थित पुरातन मंदिरों के भी चित्रों को वृहद आकार में प्रदर्शित किया गया है। उक्त मंदिरों के चित्र भी रमणीय प्रतीत हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा देवी तालाब में बोटिंग की सुविधा कुछ समय पूर्व ही प्रारंभ की गई है। तालाब की बोटों को भी आकर्षक स्वरूप प्रदान किया गया है। इसके चलते जलविहार करने वालें बोटिंग का अधिक उठा सकेंगे।


अन्य पोस्ट