दन्तेवाड़ा

बस्तर ओलम्पिक: कुआकोण्डा में खेल स्पर्धाओं का समापन
05-Nov-2025 10:04 PM
बस्तर ओलम्पिक: कुआकोण्डा में खेल स्पर्धाओं का समापन

दंतेवाड़ा, 5 नवम्बर। दंतेवाड़ा के विकासखंड कुआकोण्डा में बस्तर ओलंपिक अंतर्गत विविध खेल स्पर्धाएं आयोजित की गई। उक्त स्पर्धाओं का बुधवार को समापन किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि युवा भाजपा नेता ,सुमित भदौरिया द्वारा विभिन्न भिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गए। उन्होंने जिला स्तरीय आयोजन में बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दीं। मुख्य अतिथि ने खेलभावना को सर्वोपरि बताया। इस दौरान जनपद सदस्य पवन कोर्राम,अभिषेक राठौर, सीईओ मुन्ना कश्यप, बीईओ प्रमोद भदौरिया, मनोज राठौर रत्तू राणा प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट