दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 2 नवम्बर। दंतेवाड़ा की बेटियों ने सेक्टर स्तरीय वालीबॉल स्पर्धा में अपना दम -खम दिखाया। दन्तेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, की महिला वॉलीबॉल टीम ने 29 - 30 अक्टूबर को शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दंतेवाड़ा में आयोजित सेक्टर स्तरीय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।
टीम द्वारा विजेता बनने का गौरव हासिल किया गया। प्रतियोगिता के पहले दौर में टीम को बाई मिला। दूसरे सेमीफाइनल राउंड में मुकाबला बस्तर विश्वविद्यालय की (यू टी डी) की टीम से हुआ, जिसमें टीम ने 25-20, 25 -18 से शानदार जीत दर्ज की। फाइनल मुकाबले में टीम ने शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बीजापुर को 25-19, 25-16 के स्कोर से हराकर चौंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्रा दीक्षा पुजारी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी तथा सत्यभामा को बेस्ट स्मैशर के सम्मान से नवाजा गया। इस शानदार सफलता पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कृष्ण मुररी प्रसाद, संगठन सचिव क्रीड़ा अधिकारी, डॉ. भारती रजक ने खिलाडिय़ों को बधाई दी हैं। प्राचार्य ने खिलाडिय़ों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।


