दन्तेवाड़ा

शासकीय योजनाओं की रोचक प्रस्तुति
02-Nov-2025 3:08 PM
शासकीय योजनाओं की रोचक प्रस्तुति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 2 नवम्बर। दंतेवाड़ा की ग्राम पंचायतों में कला जत्था दलों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से शासकीय कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

कला जत्था दल नृत्य नाटिका प्रहसन के माध्यम से ग्रामीणजनों को योजनाओं जैसे महतारी वंदन, तेंदूपत्ता बोनस, प्रधानमंत्री आवास, से लाभ लेने के लिए प्रेरित कर रही है। इस क्रम में सांस्कृतिक कला जत्था दल  ‘ ‘नेगमुदियाल नयनार’’ द्वारा विकासखंड कुआकोंडा, नकुलनार, किरंदुल में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।

जिसका ग्रामीणों द्वारा भरपूर लुत्फ उठाया गया


अन्य पोस्ट