दन्तेवाड़ा

चोरी की नीयत से घूमते 2 पकड़ाए
04-Nov-2025 10:11 PM
 चोरी की नीयत से घूमते 2 पकड़ाए

बचेली, 4 नवंबर। बचेली पुलिस ने चोरी करने की नीयत से घूम रहे 2 संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया।

 पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी बचेली निरीक्षक मधुनाथ ध्रुव के नेतृत्व में गश्त दौरान 2 नवंबर क ी  रात्रि करीब 1.30 बजे रेतीपारा मेन रोड बचेली में बादल सोनानी एवं सूरज मंडावी दोनों निवासी बचेली जो चोरी करने की नीयत से सूने मकानों में ताकझाक कर रहे थे। पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को देखकर लुक छिप रहे थे। पकड़े जाने की डर से भागने लगे, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा।

 उक्त संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध चोरी जैसे संज्ञेय अपराध घटित करने से रोकने एवं सदाचार की प्रतिभूति के लिये बीएनएसएस की धारा 128 के तहत् प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है, जिसे कार्यपालिक दण्डाधिकारी बड़ेबचेली के समक्ष पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट