दन्तेवाड़ा

बचेली में फैशन का जलवा, सौम्या सुप्रीम स्टाइल शो ने मचाई धूम
02-Nov-2025 2:57 PM
बचेली में फैशन का जलवा, सौम्या सुप्रीम स्टाइल शो ने मचाई धूम

हजारों दर्शकों ने देखा लाइव प्रसारण , स्थानीय प्रतिभाओं ने बिखेरा जलवा 

टीवी एक्ट्रेस सेहरिश अली बोलीं -‘बचेली सच में मिनी इंडिया है ’

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 2 नवंबर।  सौम्या सुप्रीम स्टाइल फैशन शो सीजन-1 का भव्य शुभारंभ बचेली में हुआ, जिसने पहली बार पारंपरिक परिधानों और आधुनिक फैशन की रंगीन छटा को एक ही मंच पर पिरो दिया। इस मौके पर रैंप पर उतरे मॉडल्स ने अपनी शानदार अदाओं और आत्मविश्वास से दर्शकों का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं प्रसिद्ध टीवी अभिनेत्री सेहरिश अली, जो ‘दिया और बाती हम’ तथा ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों से दर्शकों के दिलों में जगह बना चुकी हैं। वहीं छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार विवेक चंद्रा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

निर्णायक मंडल में मिसेज इंडिया 2021 मीना शाक्या, मिसेज इंडिया 2025 कविता शर्मा और लोकप्रिय गायक दिव्य भूषण निर्मलकर ने अपनी उपस्थिति से शो की गरिमा बढ़ाई। रायपुर के रैंपवॉक ट्रेनर आदित्य पात्रे ने चार दिनों तक प्रतिभागियों को प्रशिक्षित कर मंच पर उनकी प्रतिभा को निखारा। मेकअप आर्टिस्ट टीम — सुषमा साहू, बिट्टू दास, रत्ना सिंह और प्रिया कर्मकार ने अपने कौशल से मॉडल्स और अतिथियों को खास अंदाज में सजा दिया।

शो के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। पास के लिए अफरा-तफरी मच गई थी। आयोजक जितेंद्र चौधरी और सीमा साहू ने दर्शकों की सुविधा के लिए कार्यक्रम का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण कराया, जिसे सात हजार से अधिक दर्शकों ने देखा।

लिटल चार्मिंग गर्ल (जूनियर): कृति अन्वेषा देवांगन, दिव्यांशी सिंह भदौरिया और पूर्वी शर्मा। लिटल चार्मिंग बॉय (जूनियर): मोहम्मद आरिज, रेयन चौधरी। चार्मिंग गर्ल (सीनियर): काव्य सोनी, अंकिता बनर्जी, आंशिक गुप्ता, चार्मिंग बॉय (सीनियर): मोहम्मद अशहर अंसारी।

मिस फैशन आइकॉन: अनन्या दत्ता, पल्लवी कांगे, अवंतिका बनर्जी, मिसेज ग्लैमरस अवार्ड : गीतांजलि पाटीदार, निहारिका चेरियन, झील सिंह, परफेक्ट रैंप पेयर: नीलिमा कांगे-खेमे, नेहा चौहान-चाहत वर्मा, किरण मंडल-शिला बनिक, डुएट सिंगर अवार्ड: रीना साहू-संतीश देवांगन, मधुनाथ ध्रुव-गौरी शुक्ला, संजय सरकार-भावना, चेतन कश्यप-रीमा।

इसके अलावा, 48 वर्षीय ग्रेसी बारसा और 5 वर्षीय प्रिशा केशरवानी को अभिनेत्री सेहरिश अली ने ‘आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया।

सेहरिश  अली बोलीं — मैंने कई बड़े फैशन शो देखे हैं, लेकिन बचेली जैसा अपनापन कहीं नहीं देखा। जब मेरे मैनेजर ने बताया कि यह कार्यक्रम दंतेवाड़ा जिले में है, तो परिवार ने पहले मना किया था। लेकिन यहां आने के बाद महसूस हुआ कि यह जगह बेहद सुरक्षित है और यहां के लोगों का दिल पहाड़ी- झरनों जैसा निर्मल है।  बचेली सच में मिनी इंडिया है, जहां सभी धर्मों और प्रांतों के लोग मिल-जुलकर रहते हैं। मैं यहां बार-बार आना चाहूंगी।

उन्होंने आगे कहा- आज डिजिटल युग में प्रतिभागियों के लिए ऑडिशन देना बहुत आसान है। बस जरूरत है समझदारी की, ताकि फिल्म इंडस्ट्री में गलत लोगों के जाल में न फंसें। हर क्षेत्र में धोखाधड़ी बढ़ी है, इसलिए सोच-समझकर कदम उठाना जरूरी है।

सौम्या सुप्रीम स्टाइल फैशन शो सीजन-1 ने बचेली में ग्लैमर और संस्कृति का ऐसा समागम प्रस्तुत किया जिसने पूरे क्षेत्र को रोमांचित कर दिया। पहले ही सीजन में मिली भारी सफलता ने साबित कर दिया कि दंतेवाड़ा जिला अब कला और फैशन की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है।


अन्य पोस्ट