दन्तेवाड़ा

भांसी आईटीआई में फिटर वर्कशॉप-पुस्तकालय का लोकार्पण
30-Dec-2020 6:13 PM
भांसी आईटीआई में फिटर वर्कशॉप-पुस्तकालय का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 30 दिसंबर।  भांसी स्थित एनएमडीसी डीएव्ही आईटीआई संस्था में 29 दिसंबर को नवनिर्मित फिटर वर्कशॉप एवं पुस्तकालय का लोकार्पण बचेली परियोजना के अधिशासी निदेशक अशोक कुमार प्रजापति के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर श्री प्रजापति ने कहा कि आईटीआई को अग्रणी बनाने के लिए इनोवेशन पर बल दिया जाना चाहिए। उन्होने आईटीआई एवं एनएमडीसी के समावेशी नवाचार के माध्यम से दोनों के परस्पर सहयोग से लाभ लेने की बात कही एवं संस्था के प्राचार्य एवं शिक्षकों को नवनिर्मित भवन की बधाई दी।

नैगमिक सामाजिक दायित्व सीएसआर के उपमहाप्रबंधक सुनील उपाध्याय ने बताया कि आईटीआई में विगत 3 वर्ष पहले की स्थिति में मशीनरी, इं्फ्रास्टक्चर एवं फर्नीचर इत्यादि की जो कमी थी, उसे वर्तमान में एनएमडीसी के सहयोग से पूरा कर लिया गया है। उन्होने आईटीआई छात्रों के प्लेसमेंट के बाद भी नौकरी ज्वाइन ना करते एवं बीच में छोडऩे को लेकर दुख प्रकट किया एवं भविष्य में इसका हल निकालने की बात कही।

 ईडी ने संस्था के सभी ट्रेड कक्षों व भवनों का निरीक्षण किया साथ ही वहां छात्रों से मुलाकात भी की।

वर्ष 2000 में तीन ट्रेड  के साथ शुरू हुई थी

बचेली नगर से करीब 10 किमी दूर ग्राम भांसी में एनएमडीसी डीएव्ही आईटीआई संस्था वर्ष 2000 में शुरू हुई थी। प्राचार्य कमलेश साहु ने बताया कि तब सिर्फ तीन ही ट्ेड थे, लेकिन वर्तमान में कुल 5 ट्रेड और 192 प्रशिक्षार्थी क्षमता के साथ आईटीआई का सफलतापूर्वक संचालन किया जा राह है। उन्होंने संस्था की उपलब्धियो, क्रियाकलापो एवं भविष्य की योजनाओ से मुख्य अतिथि सहित सभी को अवगत कराया एवं नवनिर्मित भवन प्रदान करने केलिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

सीएसआर मद से 70 लाख में निर्मित

एनएमडीसी के नैगमिक सामाजिक दायित्व निधि (सीएसआर) से कुल 70.65 लाख रूपये की लागत फिटर शॉप व पुस्तकालय का निर्माण हुआ।  इस कार्य के साईट प्रभारी एनपी ठाकुर, गौरव अग्रवाल, प्रभारी अभियंता डीजीएम एमएम अग्रवाल, एसके साहु के देखरेख में कार्य हुआ।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में एनएमडीसी बचेली के विद्युत विभाग के महाप्रबंधक संजय बासु, खनन महाप्रबंधक केसी गुप्ता, एमएंडएस महाप्रबंधक रविन्द्र नारायण, टीएंडएस उपमहाप्रबंधक सीबी सुब्रमण्यम, सिविल उपमहाप्रबंधक एम. चोकसे, सीएसआर उपमहाप्रबंधक सुनील उपाध्याय, वित सहायक महाप्रबंधक एसके चैधरी, कार्मिक सहायक महाप्रबंधक एसपी सिंह, सिविल सहायक महाप्रबंधक जेड अंसारी, वरिष्ठ प्रबंधक संतोष साहु सहित अन्य अधिकारी व संस्था के शिक्षक मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट