दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर/दंतेवाड़ा, 30 जनवरी। दंतेवाड़ा जिले में वन विभाग द्वारा अवैध लकड़ी तस्करी के मामलों में कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दंतेवाड़ा वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम गढ़मिरी में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सागौन लकड़ी की चिरान सामग्री जब्त की गई है।
वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम गढ़मिरी में एक घर में दबिश देकर सागौन की हाथ आरा चिरान फारा 175 नग, कुल 3.351 घन मीटर जब्त की गई। इस संबंध में कोसा एवं भीमा, निवासी ग्राम गढ़मिरी के विरुद्ध काष्ठ चिरान अधिनियम 1984 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
वन विभाग के अनुसार, जिले में सागौन लकड़ी के अवैध कटान और तस्करी से संबंधित सूचनाएं मिल रही थीं, जिसके बाद निगरानी और कार्रवाई के लिए टीम गठित की गई थी। वन विभाग ने बताया कि जिले में अवैध लकड़ी कारोबार, तस्करी और वनों के दोहन के विरुद्ध आगे भी नियमित गश्त और नियमानुसार कार्रवाई जारी रहेगी।


