दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 25 जनवरी। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने शनिवार को विकासखंड कटेकल्याण के बेंगलूर, गाटम, बड़ेलखापाल, मेंडोली स्थित पोटा केबिन आवासीय विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर संस्थाओं की मूलभूत आवश्यकताओं एवं मरम्मत कार्यों का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
सर्वप्रथम पोटा केबिन बेंगलूर पहुंचे यहां उन्होंने कक्षा-2 और कक्षा 5 वीं छात्राओं से उनकी पढ़ाई के स्तर को परखा कक्षा-2 में उन्होंने जहां बच्चों से अंग्रेजी की वर्णमाला का पाठ करवाया वहीं कक्षा 5 वीं में उन्होंने हिन्दी कक्षा में छात्रों से हिन्दी पाठों के पैराग्राफ पढक़र सुनाने को कहा। मौके पर छात्रों ने कलेक्टर के कहे अनुसार सही उच्चारण से पढक़र सुनाया इसके लिए कलेक्टर ने उन्हें प्रशंसा की। इसके साथ ही कलेक्टर ने यहा कम्प्यूटर कक्ष का भी अवलोकन किया और उपस्थित शिक्षकों को चैट जीपीटी के माध्यम से व्यावसायिक शिक्षा देने की बात कही।
इस दौरान कलेक्टर ने आवासीय विद्यालय के भोजन कक्ष को भी देखा यहां अधीक्षक ने बताया कि पहली से आठवीं तक 349 बच्चें निवासरत है। इन बच्चों को नियमित रूप से नियमित नाश्ता, भोजन के अलावा अंडे भी दिये जाते है। मौके पर कलेक्टर ने कहा कि छात्रों की संख्या के अनुरूप एवं आवश्यकता को देखते हुए शौचालय निर्माण को प्राथमिकता से बनाया जाये।
इसके पश्चात कलेक्टर कन्या आवासीय परिसर पोटाकेबिन गाटम पहुंचे यहां पर भी उन्होंने अधीक्षिका से आवासीय परिसर की स्थिति जानकारी ली। गौरतलब है कि यहां 401 छात्राएं अध्ययनरत है। जिनकी देखरेख के लिए 19 स्टाफ पदस्थ है। इसी कलेक्टर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास एवं बालक आवासीय पोटाकेबिन मंडोली पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए कहा कि आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पूर्व से संस्थाओं में पेयजल हेतु वैकल्पिक कर ली जाए। इस दौरान डीएमसी हरीश गौतम प्रमुख रूपसे मौजूद थे।


