दन्तेवाड़ा

जादू-टोना के शक में हत्या, आरोपी गिरफ्तार
30-Jan-2026 8:58 PM
 जादू-टोना के शक में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

दंतेवाड़ा, 29 जनवरी। दंतेवाड़ा जिले के भांसी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मांझीपारा मसेनार में 27 जनवरी को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, 27 जनवरी को शाम लगभग 6 बजे मृतक मुरहा अतरा और आरोपी भीमा अतरा (66 वर्ष), निवासी मांझीपारा मसेनार, के बीच जादू-टोना से जुड़ी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद के दौरान आरोपी ने पास की बाड़ी से लकड़ी का एक टुकड़ा उठाकर मृतक के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था।

इस संबंध में मृतक के परिजन अनिल अतरा की रिपोर्ट पर थाना भांसी में धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन एवं कपिल चन्द्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रदीप बिसेन द्वारा टीम गठित कर आरोपी की तलाश की गई। विवेचना के दौरान गुरुवार को आरोपी भीमा अतरा को मसेनार गांव से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लकड़ी का टुकड़ा भी बरामद कर जब्त किया है। मामले को अजमानतीय मानते हुए आरोपी को न्यायालय बचेली में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट