दन्तेवाड़ा
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
दंतेवाड़ा, 29 जनवरी । जिला प्रशासन के निर्देशन में दंतेवाड़ा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में खनिज उडऩदस्ता दल द्वारा गौण खनिज साधारण रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।
खनिज जांच दल द्वारा 24 जनवरी को ग्राम बालूद एवं बालपेट क्षेत्र से अवैध रूप से साधारण रेत का परिवहन करते हुए 4 ट्रैक्टर जब्त किए गए। इसी प्रकार 25 जनवरी को 1 ट्रैक्टर तथा 27 जनवरी को ग्राम बालूद एवं बालपेट स्थित डंकनी नदी क्षेत्र में अवैध उत्खनन में लिप्त 1 जेसीबी मशीन एवं 1 ट्रैक्टर-लोडर मशीन जब्त की गई। इसके अतिरिक्त अवैध खनिज परिवहन करते पाए गए 4 ट्रैक्टर भी जब्त किए गए।
28 जनवरी को ग्राम बालूद क्षेत्र में एक हाईवा ट्रक क्रमांक सीजी 17 केएन 7612 को अवैध परिवहन करते हुए जब्त किया गया, जिसके वाहन मालिक महावीर महेश्वरी हैं। उक्त सभी वाहन एवं मशीन मालिकों के विरुद्ध खान एवं खनिज विकास तथा विनियमन अधिनियम, 1957 की धारा 21(4) के अंतर्गत जप्ती की कार्रवाई कर धारा 21(5) के तहत प्रकरण प्रचलन में है। पूर्व में भी जिले के खनिज ठेकेदारों एवं परिवहनकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि बिना वैध खनन अनुमति एवं अभिवहन पास के खनिजों का उत्खनन व परिवहन दण्डनीय अपराध है।


