दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 28 जनवरी। बस्तर पंडुम के अवसर पर पोटा केबिन - 2 के छात्रों द्वारा अद्भुत प्रस्तुति दी गई। छात्रों ने मलखंभ विधा में जादुई प्रदर्शन करते हुए दर्शकों की सांसे रोक दी।
अपनी फुर्ती और कलाबाजियों से मंत्रमुग्ध करते हुए छात्रों ने मलखंभ प्रदर्शन किया। इसके साथ ही ग्राम मोखपाल के नतक दलों ने पारंपरिक नृत्य तथा ग्राम मड़से के कलाकारों ने ठेठ ग्रामीण हाट बाजार के जनजीवन की जीवन्त प्रस्तुति दी। इसके अलावा जगदलपुर से आए बादल एकेडमी से आए कलाकारों की प्रस्तुतियां भी सराहनीय रही। इस क्रम में नीति आयोग के तहत आकांक्षी जिला कार्यक्रम के औपचारिक शुभारंभ (28 जनवरी से 14 अप्रैल) के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थितों को सपूर्णता अभियान के सभी सूचकांकों के संतृप्तिकरण हेतु शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर ओजस्वी मंडावी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अरविन्द कुंजाम, पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, अध्यक्ष सुनीता भास्कर,नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री कैलाश मिश्रा,विजय तिवारी,पुलिस अधीक्षक गौरव राय, सीईओ श्री जयंत नाहटा और डीएफओ रंगानाधा रामाकृष्णा वाय प्रमुख रूप से मौजूद थे।


