दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,24 जनवरी। शहर में शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई चाकूबाजी की सनसनीखेज घटना से एक बार फिर शहर की शांति भंग हो गई। यह घटना शहर के व्यस्त क्षेत्र चांदनी चौक के समीप स्थित एक डेली नीड्स की दुकान में हुई, जहां चाय और सिगरेट पीने के लिए युवक अक्सर एकत्रित रहते हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन युवक अचानक दुकान में घुसे और वहां बैठे एक युवक बौरीपारा वासी ऋतिक जायसवाल पर चाकू से हमला कर दिया। हमलावरों ने युवक पर ताबड़तोड़ वार किए और मौके से फरार हो गए।
अचानक हुई इस वारदात से दुकान में मौजूद लोग घबरा गए और आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
चाकू लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. घायल युवक को 112 वहां से मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हमलावरों की पहचान करने में जुटी हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुछ संदिग्ध युवकों के नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। हालांकि अब तक घटना के पीछे का स्पष्ट कारण सामने नहीं आ पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश को हमले की वजह माना जा रहा है।
चाकूबाजी की घटना में गंभीर रूप से घायल ऋतिक के दोस्त आनंद गुप्ता का कहना है कि वह आरोपियों को पहचानता है। उसने बताया कि पूर्व में किसी बात को लेकर युवकों का ऋ तिक से विवाद हुआ था।
सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर युवकों की तलाश शुरु कर दी है। चाकूबाजी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
तत्काल चिकित्सकों की टीम ने किया ऑपरेशन
शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सम्बन्ध चिकित्सालय अंबिकापुर मे जब मरीज अस्पताल के आपातकालीन विभाग मे लाया गया जिस वक्त मरीज की हालत गंभीर होने के संकेत थे, उसका तुरंत इमरजेंसी ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया। ऑपरेशन में पाया गया कि मरीज के लिवर में चाकू से 3&2 सेंटीमीटर का घाव हुआ है तथा करीब 1 लीटर खून बहा है। ऑपरेशन शल्य चिकित्सा विभाग के डॉ. मनोज भारती के नेतृत्व में डॉ. आनंद कुमार एवं डॉ. इंद्रनील की टीम द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। निश्चेतना विभाग से डॉ. दीपा, डॉ. अभिजीत भी मौजूद थे। ऑपरेशन उपरांत मरीज की स्थिति सामान्य है।


