दन्तेवाड़ा
बचेली/दंतेवाड़ा, 23 जनवरी। दंतेवाड़ा में सडक़ सुरक्षा को मजबूती देने एवं यातायात नियमों के प्रति आम जनता को जागरूक करने के साथ साथ आम जनता को लायसेंस बनवाने हेतु शिविर आयोजित करने हेतु पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन एवं उप पुलिस अधीक्षक एसडीओपी किरन्दुल कपिल चंद्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किरन्दुल संजय यादव द्वारा परिवहन विभाग से संपर्क कर किरन्दुल थाना परिसर में लर्निंग लायसेंस हेतु शिविर का आयोजन का दो दिवसीय आयोजन 22 से 23 जनवरी तक आयोजित किया गया। शिविर में सुबह से शाम तक आदिवासी ग्रामीण क्षेत्रों के युवक-युवतियों के साथ-साथ महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। किरन्दुल पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा शिविर के दौरान उपस्थित नागरिकों को सडक़ सुरक्षा के प्रति भी जागरूक करते हुए लोगों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, नशे की हालत में वाहन न चलाने तथा यातायात नियमों के पालन करने महत्व की जानकारी दी गई।


