दन्तेवाड़ा
दंतेवाड़ा, 23 जनवरी। यातायात पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। अभियान के दौरान बिना हेलमेट वाहन चला रहे चालकों को जयस्तंभ चौक के पास रोका गया और उन्हें यातायात शाखा परिसर में एकत्रित कर हेलमेट के उपयोग से होने वाले सुरक्षा लाभों की जानकारी दी गई।
इस दौरान लगभग 80 दुपहिया वाहन चालकों को रोक कर समझाइश दी गई। इनमें से 65 चालकों ने अपने घर से हेलमेट लाकर पहना, 14 दोपहिया चालकों ने दुकान से नया हेलमेट खरीदकर नियमों का पालन किया। सभी को हेलमेट पहनाकर उनके वाहन सौंपे गए। एक चालक द्वारा हेलमेट न पहनने पर 500 रुपये का चालान किया गया तथा भविष्य में अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने की समझाइश दी गई। यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की कि वे स्वयं की सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का पालन करें और हमेशा हेलमेट पहनकर वाहन चलाएं।


