दन्तेवाड़ा

अधूरी पुलिया निर्माण बनी मुसीबत, जनता बेहाल, शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं, फूटा लोगों का गुस्सा, सडक़ पर बैठकर चक्काजाम
02-Dec-2025 4:30 PM
अधूरी पुलिया निर्माण बनी मुसीबत, जनता बेहाल, शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं, फूटा लोगों का गुस्सा, सडक़ पर बैठकर चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 2 दिसंबर। नगर के पुराना मार्केट शिव मंदिर के समीप स्थित लाल नाला पुलिया का निर्माण अधूरा पड़ा है, जिससे रोजाना हजारों लोगों की जिंदगी जोखिम में है। पुलिया की जर्जर स्थिति, जगह-जगह बड़े गड्ढे, उखड़ी हुई गिट्टियां और ढहते किनारे का खतरा हर गुजरने वाले पर मंडरा रहा है। दुपहिया चालक आए दिन गिरकर घायल हो रहे हैं, लेकिन संबंधित विभाग ने शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नही की है।

जानकारी अनुसार लोक निर्माण विभाग पिछले दो वर्षों से इस पुलिया पर काम कर रहा है, लेकिन इस वर्ष बारिश से पहले इसे अधूरा छोडक़र काम बंद कर दिया गया। बारिश बीत गई, ठंड का मौसम भी आ गया, मगर निर्माण कार्य दोबारा शुरू नहीं किया गया। पुलिया का केवल एक हिस्सा बनाया गया था वह भी अधूरा बनाकर छोड़ दिया गया, और उसकी गिट्टियां भी अब धंसने लगी हैं।

जनता ने कई बार कलेक्टर दंतेवाड़ा, एसडीएम बचेली एवं लोक निर्माण के अधिकारियों को मौखिक और लिखित रूप से अवगत कराया जा चुका है, पर किसी ने सुध लेना उचित नहीं समझा। विडंबना यह है कि जिले के शीर्ष अधिकारी इसी रास्ते से रोजाना गुजरते हैं, फिर भी पुलिया की ये गंभीर हालत उन्हें दिखाई नहीं देती। इसी पुलिया से रोजाना सैकड़ो भारी वाहने गुजरती है। स्कूली बच्चे भी आवागमन करते है खतरा हमेशा बना रहता है।

इधर, पालिका कार्यालय के नीचे मेन रोड ढलान क्षेत्र में नाली निर्माण भी अधूरा छोड़ दिया गया, जिसके कारण ऊपरी कॉलोनियों का पानी सडक़ों पर बहते हुए उसी अधूरे पुलिया स्थल पर जमा हो रहा है। यह पानी गड्ढों को और गहरा बना रहा है, जिससे हालात बद से बदतर हो गए हैं।

फूटा  गुस्सा, चक्काजाम

लगातार शिकायतों और अनदेखी को देखते 1 दिसंबर, सोमवार को पूर्व पालिका उपाध्यक्ष एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता उस्मान खान के नेतृत्व में आम नागरिको ने पुलिया के पास बीच सडक़ पर बैठकर पुलिया एवं सडक़ की दुर्दशा के खिलाफ चक्काजाम कर दिया। दोनों ओर से यातायात कुछ घंटों तक ठप्प रहा।

सूचना मिलते ही तहसीलदार, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, थाना प्रभारी सहित पूरा पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। जब अधिकारियों ने पुलिया की मरम्मत कार्य तुरंत शुरू करने का आश्वासन दिया, तब जाकर जाम हटाया और यातायात सामान्य हुआ।

नागरिकों की मांग

 काम जल्द शुरू करो, वरना विरोध और उग्र होगा! जनता अब विभाग से ठोस कार्रवाई की उम्मीद कर रही है। नागरिक स्पष्ट कह रहे हैं कि यदि पुलिया निर्माण जल्द शुरू नहीं हुआ तो विरोध और तेज एवं व्यापक होगा।


अन्य पोस्ट