दन्तेवाड़ा
बचेली, 2 दिसंबर। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर बचेली में सोमवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देशभर मे विश्व एड्स दिवस मनाया जा रहा है। इस वर्ष एड्स दिवस का थीम ‘रुकावटों पर काबू पाना, एड्स के जवाब में बदलाव लाना’।
इसी उपलक्ष्य में आज समता महिला मंडल के द्वारा बचेली के घड़ी चौक , मार्केट एरिया में रंगोली बनाया गया और कैंडल जला कर एचआईवी /एड्स जागरूकता का संदेश दिया गया। साथ ही टोल फ्री नंबर 1097 पर जागरूक किया गया। सभी को ढ्ढश्वष्ट सामग्री और रेड रिबन लगा कर एचआईवी की जानकारी दी गई सभी को बताया कि एचआईवी एड्स के साथ जी रहे व्यक्तियों के साथ समानता का व्यवहार किया जाना आवश्यक है।
आईसीटीसी काउंसलर बचेली से डॉ खोमेश मौर्य, आईसीटीसी काउंसलर दंतेवाडा कुसुमलता कुजूर, आईसीटीसी काउंसलर किरंदुल से वंदना ,समता महिला मंडल से ममता सिंह(प्रोजेक्ट मैनेजर)रीता लामा ,ज्योति दुर्गा ,दंतेश्वरी नाग , जुगबती त्रिपाठी,ममता स्टाफ मौजूद रहे।


