दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 1 दिसंबर। नकुलनार-श्यामगिरी-बचेली मार्ग पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा चल रहा निर्माण लंबे समय से अधूरा होने की वजह से इस मार्ग पर दुर्घटनाओं की घटनाएँ सामने आ रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अधूरे निर्माण, क्षतिग्रस्त हिस्सों और अस्थाई व्यवस्था के कारण यह स्थान दुर्घटना-प्रवण होता जा रहा है।
6/4 के पास निर्माणाधीन पुलिया का कार्य काफी समय से लंबित है। क्षेत्र के निवासियों के अनुसार, पुलिया में लगाए गए पाइप क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जिससे वाहन चालकों को जोखिम का सामना करना पड़ रहा है। अधूरे निर्माण और क्षतिग्रस्त पाइपों के कारण यह स्थान स्थानीय लोगों के अनुसार ‘ब्लैक स्पॉट’ में बदलता जा रहा है।
जिला प्रशासन या विभाग की ओर से इस संबंध में आधिकारिक प्रतिक्रिया उपलब्ध नहीं हो सकी है।
सीसी सडक़ का हिस्सा अधूरा
इसी स्थान पर करीब 10 मीटर लंबाई में सीसी सडक़ निर्माण भी अपूर्ण है। सडक़ का आधा हिस्सा अभी तक तैयार नहीं होने से वाहनों को संकरे मार्ग से गुजरना पड़ रहा है। चालकों का कहना है कि ढलान और संकरे मोड़ के कारण यहाँ दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।
कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए
क्षेत्रवासियों ने आशंका जताई है कि यदि निर्माण समय पर पूरा नहीं किया गया, तो यहां गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं। वे विभाग से अनुरोध कर रहे हैं कि अधूरे कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए और वर्तमान स्थिति के समाधान के लिए त्वरित कदम उठाए जाएँ।


