दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 28 नवंबर। मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के 13वें चरण के अंतर्गत संभागीय स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत में शुक्रवार को किया गया। इस प्रशिक्षण में बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर एवं बस्तर जिलों से आए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मलेरिया अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं मलेरिया सलाहकारों ने शिरकत की।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के 13वें चरण के संचालन हेतु सर्विलांस, घर-घर मलेरिया जांच, वेक्टर नियंत्रण, उपचार प्रोटोकॉल तथा सामुदायिक जागरूकता की उन्नत तकनीकों से प्रतिभागियों को सशक्त बनाना रहा। इस प्रशिक्षण शाला में विशेषज्ञों द्वारा मलेरिया नियंत्रण हेतु नवीन दिशा-निर्देश, जांच (आरडीटी, स्लाइड), दवा वितरण प्रणाली तथा रिपोर्टिंग के मानकीकृत तरीकों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण के दौरान वक्ताओं ने बताया कि मलेरिया उन्मूलन के लिए समय पर जांच, त्वरित उपचार और जनभागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाने तथा घर-घर पहुंचकर मलेरिया की रोकथाम के प्रयासों को और अधिक गति देने पर जोर दिया गया।
अधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों को आगामी मैदानी कार्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए यह विश्वास व्यक्त किया कि प्रशिक्षण के माध्यम से प्राप्त ज्ञान एवं कौशल का उपयोग कर संभाग सहित जिले को मलेरिया मुक्त बनाने के लक्ष्य की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति सुनिश्चित होगी।


