दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 28 नवंबर। वर्तमान तनाव भरे जीवन में मानसिक स्वास्थ्य का महत्व और अधिक बढ़ गया है। मानसिक स्वस्थ स्वस्थ जीवन की आधरशिला कहीं जा सकती है।
शासकीय महेंद्र कर्मा कन्या महाविद्यालय, दंतेवाड़ा में मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष कार्यशाला का आज आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता डॉ. दिनेश कुमार लहरी ,सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान ने छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के महत्वपूर्ण टिप्स देते हए बताया कि यूजीसी सभी महाविद्यालयों में मानसिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने हेतु निर्देश दिया है ताकि छात्रों के मानसिक और भावनात्मक समस्याओं का निदान किया जा सके।
कार्यशाला में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विवेक शर्मा, संयोजक मारुति नंदन मरकाम, सहायक प्राध्यापक अर्चना झा, राहुल गौरखेड़े, विश्वत ध्रुव, डॉ. सुभाष सोनी, डीगेश गायधने, रामेश्वरी सिंह, डॉ गौरव पांडे, डॉ. खमेशवर नेताम तथा डॉ. नियति अग्रवाल और छात्राएं मौजूद थीं।


