दन्तेवाड़ा
दंतेवाड़ा, 20 नवंबर। जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक मंगलवार को ली गई। इस दौरान कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशन में सीईओ जिला पंचायत जंयत नाहटा द्वारा जिला कार्यालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत जयंत नाहटा ने जिले में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं, आयुष्मान, वय वंदन कार्ड पंजीयन छूते हुए हितग्राहियों का अगले सप्ताह तक घर घर जाकर शत प्रतिशत कार्ड पंजीयन पंचायत सचिव, मितानिन एवं आंगन बाड़ी कार्यकर्ता के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पूर्ण करने निर्देश दिए। टीकाकरण कार्यक्रम एएनसी माताओं का जाँच व टीकाकरण, जन्म पश्चात् सभी टिका समय पर करने निर्देश दिए, मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं तथा विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। श्री नाहटा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता बनाए रखने तथा गंभीर रोगियों के त्वरित रेफरल हेतु मजबूत व्यवस्था विकसित करने पर जोर दिया। अंत में, सीईओ ने सभी अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करने तथा जनता के हित में बेहतर समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेके, सिविल सर्जन, नोडल अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक और खंड चिकित्सा अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।


