दन्तेवाड़ा

खून में है मेहनत का जज्बा
02-Nov-2025 3:05 PM
खून में है मेहनत का जज्बा

-सुशील राठौर

दंतेवाड़ा,  2  नवम्बर (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। जिस उम्र में बच्चे गुड्डे -गुडिय़ों से खेलते हैं, उस उम्र में दंतेवाड़ा की बेटियां परिजनों के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्यों में हाथ बंटाती हैं।

दंतेवाड़ा विकासखंड के मसेनार में राधा कवासी अपने परिजनों के साथ धान काटने में मशगूल है। परिजनों के मुताबिक राधा करीब 6 वर्ष है। वह मूल रूप से ग्राम पालनार की निवासी है। दंतेवाड़ा की बेटी पूरी शिद्दत के साथ धान का एक-एक दाना एकत्र कर रही हैं। राधा दूसरी बेटियों के लिए मिसाल कायम कर रही है। यह नजारा दंतेवाड़ा की अद्भुत विशेषता है।


अन्य पोस्ट