दन्तेवाड़ा
दंतेवाड़ा, 30 अक्टूबर। बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह ने एसडीएम एवं जिला पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण गुरुवार को किया।
एसडीएम कार्यालय के निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम उन्होंने लंबित राजस्व प्रकरणों की जानकारी चाही और कहा कि राज्य शासन की मंशा अनुसार राजस्व प्रकरणों का समयबद्ध निराकरण को सर्व प्राथमिकता देवे। साथ ही निराकृत राजस्व मामलों का अद्यतनीकरण नियमित रूप से किया जाना जरूरी है। आमजनों के सुविधा के दृष्टि से नामांतरण, बटांकन, भू-अर्जन, जाति, निवास प्रमाण पत्र के मामलों का त्वरित निराकरण करें।
इसी क्रम में जिला पंचायत के निरीक्षण के दौरान उन्होंने लेखा कक्ष, सभाकक्ष, रिकार्ड रूम का भी अवलोकन किया और फाइलों के रखरखाव, दस्तावेजों के संधारण व्यवस्थित रूप से करने की निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि माह में दो बार जनपद पंचायतों का नियमित रूप से निरीक्षण भ्रमण करके मैदानी कर्मचारियों का बैठक लेवें।
ताकि पंचायतों के तात्कालिक समस्याओं का समाधान तुरंत निकाला जा सके।
इस दौरान उन्होंने सडक़ दुर्घटनाओं के मद्देनजर सडक़ों में घुमन्तु पशुओं के रोकथाम, कांजी हाउस में उनके रहवास सुनिश्चित करने को भी कहा। बस्तर ओलंपिक के आयोजन के संबंध में उन्होंने कहा कि इन खेलों में अंदरूनी ग्रामों के खिलाडिय़ों के हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करें। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे और एसडीएम लोकांश एल्मा प्रमुख रूप से मौजूद थे।


