दन्तेवाड़ा

छग जनता कांग्रेस का एक दिनी धरना-प्रदर्शन
28-Oct-2025 4:16 PM
 छग जनता कांग्रेस का एक दिनी धरना-प्रदर्शन

जनता के मुद्दों पर प्रबंधन जाग जाए, विकास के मुद्दों से समझौता नहीं-नवनीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 28 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ जनता कंाग्रेस एवं मुक्ति मोर्चा ने खनिज अनियमितता, स्थानीय रोजगार, पर्यावरणीय पारदर्शिता एवं जनहित के मुद्दे को लेकर दंतेवाड़ा के बचेली नगर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।  इसके बाद एनएमडीसी बचेली के चेकपोस्ट पहुंचकर प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया।

गौरव पथ मुख्य मार्ग हनुमान मंदिर के पास बस्तर विकास एवं जनता से जुड़े मुद्दों एवं विषयों को लेकर  को लेकर धरना देते जनता कांग्रेस के संभागीय अध्यक्ष एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा  के प्रमुख संयोजक  नवनीत चांद ने कहा कि उद्योग प्रबंधन सामने आए, अनियमिता एवं समस्याओं को लेकर समय रहते जाग जाएं।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन  जिले एवं जनता से जुड़े विषयों पर पारदर्शिता से कार्य करे क्योंकि दलाल किस्म के लोग है जो बस्तर के विकास को कुतर रहे हैं रोजगार के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं ।

उद्योग प्रबंधन बचेली किरंदुल में जनहित एवं विकास के मुद्दों को लेकर जनता कांग्रेस के संभागीय अध्यक्ष एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा  के प्रमुख संयोजक नवनीत चांद के  संयुक्त नेतृत्व में मोर्चा एवं पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ नागरिकों की उपस्थिति में एक दिवसीय धरना  देकर प्रदर्शन किया गया। खनिज अनियमित परिवहन भंडारण नियम जमाने के मामले निर्माण के दौरान मृतक कर्मचारी की मृत्यु पर न्यायिक जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने डीएमएफटी एवं एनएमडीसी प्रबंधन द्वारा स्वयं खर्च राशि आवंटन की जानकारी सहित उद्योग प्रबंधन से जुड़ी विषय को लेकर दिए गए धरना प्रदर्शन के बाद अपने मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।

 

इस दौरान  जनता कोंग्रेस छत्तीसगढ़ जें एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मौर्चा के संभागीय महामंत्री रामनाथ नेगी, दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष रेमो मरकाम कोंडागांव जिला महामंत्री उदय राम भंडारी , सुकमा जिला अध्यक्ष पी प्रसाद राजु,, बस्तर विधानसभा अध्यक्ष नीलांबर भद्रे, चित्रकूट विधानसभा अध्यक्ष कमल बघेल, जगदलपुर शहर महामंत्री सुरेश नाग शिशुपाल पोयाम, कुर्सोराम मौर्य, बचेली किरंदुल यूनियन अध्यक्ष लखमा कोहराम,रमेश यादव, जयपाल यादव, हिड़मा पोडियम, सुभाष बिहार, विजय सुहानी, गीता नायक, संतोषी नायक,दिवान नायक, जगदीश नायक,बिमला मरकाम,प्रिया तामो, बकवन मंडल अध्यक्ष नोबी निषाद, कमलेश ठाकुर, नरप्ति बघेल, शंकर बघेल, ओम प्रकाश राजक वनमाली बघेल कमलेश कश्यप यूनियन सचिव खुरसु राम मौर्य, रमेश यादव, कन्हैया यादव यूथ अध्यक्ष हिम्मा पोयाम, महिला अध्यक्ष विमला मरकाम, अध्यक्ष प्रिया तम्बो, ग्रामीण यूथ अध्यक्ष कमल तंबो एवं अन्य पदादिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट